UP में 25 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - यह लोगों की आस्था से जुड़ा

By: Pinki Wed, 14 July 2021 5:37:06

 UP में 25 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - यह लोगों की आस्था से जुड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत कांवड़ यात्रा संपन्न करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है। यूपी में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कांवड़ यात्रा करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों की आस्था का विषय है इसमें सरकार सिर्फ प्रबंधन करती है। हमने अपने प्रबंधन के दम पर ही कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर को मात दी है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जो जानकारी मांगी है हम उसपर अपना जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसको लेकर बातचीत होगी। बता दे, कोरोना (Corona) संकट के बीच यूपी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्‍त रुख अपनाते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है जिसकी सुनवाई शुक्रवार 17 जुलाई को होने वाली है। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया है।

वहीं, योगी सरकार में ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि हम अपने यहां (उत्तर प्रदेश) कांवड़ यात्रा कर रहे हैं, दूसरे राज्यों से भी बात कर रहे हैं। किस राज्य में क्या होना है यह उनका विषय है लेकिन उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया है जिसका हमारे अधिकारी कांवड़ा यात्रा के दौरान सुनिश्चित तौर पर अनुपालन कराएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी पहले ही बोल चुके हैं कि सरकार सुविधा भी देगी और सुरक्षा भी देगी। कोरोना काल में सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कांवड़ यात्रा को संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यकता के अनुसार आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को भी लागू किए जाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े :

# केंद्र सरकार ने 70 फीसदी तय किया ट्रेड मार्जिन, ऑक्सीमीटर सहित पांच चिकित्सा उपकरण होंगे सस्ते

# 7th Pay Commission : करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 11 प्रतिशत बढ़कर 28 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

# उत्तरप्रदेश : बकरा काटने वाले चाकू से की गई युवक की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

# कांग्रेस जॉइन करेंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राहुल-सोनिया से मिलने के बाद अटकलें तेज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com